अनलॉक-3 में सिनेमा हालों को खोलने की तैयारी
नई दिल्ली: अनलॉक-3 के लिए एसओपी (SOP) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में खबर है कि अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भेजा प्रस्ताव
प्रस्ताव में एक अगस्त से सिनेमा हॉल (cinema halls) खोलने की बात कही गई है। इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी। बता दें कि बीते 4 महीने से लगातार सिनेमा हॉल बंद है। इससे सिनेमा हाल मालिकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो।
एक अगस्त से शुरू होगा अनलॉक 3
बता दें कि एक अगस्त से देश में अनलॉक 3 की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोलने का प्रपोजल गृह मंत्रालय (home ministry) के पास है। संभावना है कि जिस तरीक़े से लगातार दिनचर्या को सामान्य किया जा रहा है। ऐसे में कुछ शर्तों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ देशभर में जिम (gym) खोलने की इजाज़त इस unlock- 3 में दे दी जाएगी।