ऑनलाइन कोर्स के नए छात्रों की अमरीका में इंट्री नहीं
ट्रम्प प्रशासन ने जारी किया विदेशी छात्रों के लिए नया आदेश
वाशिंगटन: अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन नए विदेशी छात्रों को देश में आने की मंजूरी नहीं होगी जिनके कोर्सेज की सभी क्लासेज ऑनलाइन (online classes) हो चुकी हैं. महामारी के चलते सभी क्लासेज को ऑनलाइन करने के आदेश के बाद अमेरिका ने यह नए निर्देश जारी किए है. यह आदेश डोनाल्ड ट्रम्प एडिमिनिस्ट्रेशन के ICE यानी कि इमीग्रेशन और कस्टम एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने जारी किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस संकट के दौरान कई तरह के वीजा को निलंबित कर दिया है. छात्रों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप लगातार विवादों में रहे हैं.
बता दें कि दो हफ्ते पहले ICE ने एक ऐसा ही एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में उन विदेशी छात्रों को देश छोड़ने के लिए कहा गया था कि जिनकी क्लासेज ऑनलाइन चल रही हैं. बाद में इस आदेश में बदलाव कर दिया गया.