राजस्थान का रण: अशोक गहलोत ने फिर बुलाई कैबिनेट की बैठक
जयपुर: राजस्थान के सियासी रण में शह और मात का खेल बदस्तूर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज (शनिवार) मंत्री परिषद की एक बैठक बुलाई है। पहले यह बैठक 12:30 बजे होनी थी लेकिन अब इसके समय में बदलाव किया गया है। अब मीटिंग 4 बजे जयपुर के फेयरमाउंट होटल में होगी। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत एक बार फिर अपने विधायकों से बातचीत करेंगे जिसके बाद विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल को प्रस्ताव दिया जाएगा|
मांग पर अड़े गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत इन दिनों विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर अड़े हैं। दरअसल यदि विधानसभा का सत्र जल्द आयोजित होता है तो उससे गहलोत को राज्य में जारी सियासी लड़ाई में अहम बढ़त हासिल हो जाएगी। एक तो गहलोत सरकार यह साबित कर देगी कि वह बहुमत में है और फिर उन्हें अपने समर्थक विधायकों को होटल में संभालकर नहीं रखना पड़ेगा और उसे 6 माह का वक्त मिल जाएगा और इस दौरान वह अपनी किलेबंदी को मजबूत कर सकते हैं।
पायलट पर हो सकती है कार्रवाई
विधानसभा सत्र आयोजित होने पर पार्टी व्हिप के मुताबिक सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा और नोटिस का पालन नहीं होने पर पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
राज्यपाल ने सरकार से पूछा सवाल
वहीं राज्यपाल ने सरकार से सवाल पूछा है कि वह विधानसभा का सत्र क्यों बुलाएं? राज्यपाल ने सरकार को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि सरकार ने विधानसभा सत्र की कोई तारीख नहीं बतायी है? इसके साथ ही सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने की वजह भी नहीं बतायी है। कैबिनेट ने भी सत्र के लिए कोई अप्रूवल नहीं दिया है। गवर्नर ने कोविड19 के हालात को देखते हुए भी विधानसभा सत्र बुलाने पर सवाल खड़े किए हैं।