यूपी में कोरोना के एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले, लखनऊ में मिले 310
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई| आज कोरोना संक्रमण के 2308 नए मरीज पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की एक दिन में पाए जाने वाली यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को सर्वाधिक 2250 मामले सामने आए थे। बुधवार को लखनऊ में सबसे ज्यादा 310 कोरोना संक्रमित पाए गए। बुधवार को 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1263 तक पहुंच चुकी है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 33500 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 20,825 एक्टिव मामले हैं। बुधवार को हुई 34 मौतों में सबसे ज्यादा लखनऊ में पांच हुई हैं। इसके बाद कानपुर नगर में चार और गोरखपुर में तीन हुई हैं। मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सुलतानपुर, झांसी और मिर्जापुर में दो-दो मौत हुई हैं।