मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को बताया बेवक़ूफ़
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (mukhtar abbass naqvi) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बेवक़ूफ़ कहा है। नकवी ने कहा है कि इनकी बेवकूफियों की वजह से इनकी पार्टी वेंटिलेटर पर चली गई है और इनका अहंकार एक्सीलेटर पर है। कभी ये अर्थशास्त्री बन जाते हैं तो कभी वैज्ञानिक और कभी देश की अर्थव्यवस्था पर ज्ञान देने लगते हैं।
राहुल का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने रविवार को आरोप लगाया था कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से ”लूट” लिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी जांच कराएगी?
क्या किया था ट्वीट
गांधी ने ट्विटर पर कहा, ” 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए। क्या ये सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?” उन्होंने कहा, ”या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फरार होने देगी?” गांधी का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 2,426 ऐसे खातों की सूची जारी की है जो ”जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने” वाली श्रेणी में हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपये बकाया है।