कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की आवाज का नमूना देने की मांग
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से जारी राजस्थान राजनीतिक संकट अभी भी जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (ajay makan) ने ऑडियो क्लिप को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) से अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि हरियाणा सरकार भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने से राजस्थान पुलिस को क्यों रोक रही है?
कांग्रेस विधायकों को सुरक्षा क्यों दे रही भाजपा
कांग्रेस नेता अजय माकन ने जयपुर में कहा, यदि चुनी गई किसी सरकार को पैसे की ताकत से अपदस्थ किया जाता है, तो यह जनादेश के साथ धोखा और लोकतंत्र की हत्या है। वहीं बागी विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की कोई भूमिका नहीं है, तो केंद्र, हरियाणा सरकार, ईडी, आईटी विभाग बागी कांग्रेस विधायकों को सुरक्षा क्यों दे रहे हैं।
सतीश पूनिया ने की पायलट से मुलाकात
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (satish punia) ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट से मुलाकात की है। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कांग्रेस 19 बागी विधायक भी मौजूद रहे। राठौड़ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje) के बेहद करीबी हैं। पिछले हफ्ते सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद और उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों नोटिस भी जारी किया है।