कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए AIIMS को वॉलेंटियर्स की ज़रुरत, सोमवार से रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल (human trial) शुरू हो गया है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) स्वदेशी वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए सोमवार से स्वस्थ्य व्यक्तियों का नामांकन शुरू करेगा।
375 वॉलेंटियर्स पर होगा परीक्षण
एम्स, दिल्ली Covaxin के चरण I और II के मानव परीक्षणों के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (AIIMS) द्वारा चुने गए 12 संस्थानों में से एक है। चरण I के दौरान 375 वॉलेंटियर्स पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा और उनमें से अधिकतम 100 एम्स के होंगे।
सोमवार से रजिस्ट्रेशन
एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय (dr sanjay rai) ने बताया, “हम सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम स्वस्थ वॉलेंटियर्स का चयन करने जा रहे हैं, जिनका covid-19 का कोई इतिहास नहीं रहा हो।”
ऐसे बन सकते हैं ह्यूमन ट्रायल के प्रतिभागी
स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन ट्रायल के लिए कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। जो परीक्षण में भाग लेना चाहता है, वह ctaiims.covid19@gmail.com पर एक ईमेल भेज सकता है या 7428847499 पर एसएमएस या कॉल कर सकता है।