भारत में आज मिले 29842 कोरोना के नए मरीज़
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है| आज देश में कोरोना के नए केस मिलने का नया रिकॉर्ड बना और देर रात तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30000 कोविड मिले हैं । covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 9,37,487 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 5,93, 080 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 24,315 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 29842 नए केस मिले हैं वहीँ 587 लोगों की मौत हुई है|
Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,741 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,67,665 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 213 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,695 हो चुका है।
Tamilnadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,526 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,47,324 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2099 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 1916 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 33,019 पर पहुंच गया है।
Delhi: राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1606 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,15 ,346 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,446 तक पहुंच गया।
Gujrat: गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 43723 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को 915 नए मामले सामने आए। राज्य में 14 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,070 मरीजों की जान जा चुकी है।
Uttar Pradesh: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1594 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 39724 पर पहुंच गया है। अब तक 983 लोगों की मौत भी हो चुकी है।