राजस्थान का रण: पायलट से छिना डिप्टी सीएम और अध्यक्ष पद, करीबी मंत्री भी हटाए गए
जयपुर:राजस्थान में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस की बैठक में सचिन पायलट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (disciplinary action) के तहत सचिन पायलट, विशवेंद्र सिंह और रमेश मीणा (ramesh meena) को मंत्री पद से हटाया गया है. रणदीप सुरजेवाला ने एलान किया कि सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री के पद से मुक्त किया जाता है. यानी सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम (deputy cm) पद से हटा दिया गया है. बैठक में सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिपद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
गोविंद सिंह बने नए अध्यक्ष
सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है और अब गोविंद सिंह (govind singh) को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.
बैठक में नहीं हुए थे शामिल
इससे पहले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot) और उनके समर्थन में बागी हुए विधायक जयपुर में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। एआईसीसी (AICC) के नेताओं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और 100 से भी ज़्यादा विधायकों की मौजूदगी में पायलट और उनके गुट की गैरमौजूदगी ने ये साफ़ कर दिया कि अब पायलट कैम्प कांग्रेस पार्टी में वापसी के मूड में बिलकुल भी नहीं है।
मिला था आखरी मौक़ा
बगावत का बिगुल फूंके सचिन पायलट और साथी विधायकों को नाराजगी दूर कर वापसी का आखिरी मौक़ा कांग्रेस विधायक दल की बैठक को माना जा रहा था। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने खूब कोशिशें की।
मनाने में जुटा था शीर्ष नेतृत्व
सूत्रों के मुताबिक़ पायलट खेमे को मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के अलावा पी चिदंबरम (p chidambaram) , अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला सरीखे वरिष्ठ नेताओं ने भी संपर्क साधा। लेकिन इन सभी नेताओं की कोशिशें नाकाम रहीं। हालांकि पायलट कैम्प का अगला कदम क्या रहेगा इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। क्या पायलट की भाजपा के साथ किसी बात को लेकर रजामंदी हुई है या फिर वे तीसरा मोर्चा बनाते हुए नई पार्टी का गठन करेंगे, इसपर कोई फैसला लिया जाना बाकी है।
पायलट गुट में हैं यह लोग
सचिन पायलट, रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, भंवर लाल शर्मा, राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्रराज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरिश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, पीआर मीणा, मुकेश भाकर, सुरेश मोदी, वेदप्रकाश सोंलकी, अमर सिंह जाटव, राम निवास गवड़िया