गूगल भारत में 10 बिलियन अमरीकी डालर का करेगा निवेश
नई दिल्ली: गूगल (google) अगले 5 से 7 साल में भारत में 75,000 करोड़ (10 billion USD) रुपये का निवेश करने जा रहा है। गूगल के सीईओ (google CEO) सुंदर पिचाई (Sunder Pichai) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह निवेश भारत के डिजिटलीकरण के 4 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा। देश में आयोजित हो रहे छठे गूगल फॉर इंडिया इवेंट (google for india event) को संबोधित करते हुए पिचाई ने कहा कि यह नवीनतम कदम भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में कंपनी के विश्वास का प्रतिबिंब है। पिचाई ने कहा कि आज मैं भारत के डिजिटलीकरण कोष की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं। अगले 5-7 वर्षों में हम भारत में 75,000 करोड़ रुपये या 10 बिलियन अमरीकी डालर (10 billion USD) का निवेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपनी भाषा में सस्ती पहुंच और जानकारी को सक्षम करना, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं का निर्माण करना, व्यवसायों को सशक्त बनाना गूगल की प्रथमिकताओं में है। आप डिजिटल ट्रांसफारमेशन (digital transformation) के जरिए सामाजिक क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कृषि के लिए प्रौद्योगिकी और आर्टिफियल इंटेलिजेंसी का लाभ उठाएं।