पिछले साल से बेहतर रहा CBSE 12वीं की परीक्षा का परिणाम, 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट कामयाब
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। ये नतीजे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। नतीजे ‘cbseresults.nic.in’ पर जाकर चेक कर सकते हैं। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी।
इंटरनल एसेस्मेंट का आधार
गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण कुछ विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में इन विषयों के नतीजों को इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला
कोरोना संकट के कारण इस बार परीक्षा के नतीजों में भी देरी हुई। आमतौर पर पर सीबीएसई (CBSE) के 10वीं और 12वीं के नतीजे मई के महीने में आ जाते थे। हालांकि, इस बार बाकी बचे विषयों की परीक्षा होनी चाहिए या नहीं, इसे लेकर भी कंफ्यूजन बना रहा। आखिरकार मामला सुप्रीम कोर्ट (supreme court) तक पहुंचा और फिर इंटरनल एसेस्मेंट (internal assesment) के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला हुआ।
ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
सीबीएसई के 12वीं के अपने नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिसे क्लिक करना है। इसके बाद स्कूल का कोड और अपना रोल नंबर मांगी हुई जगह पर डाल दें। ये डिटेल सब्मिट करने के साथ ही नतीजे आपके कंम्प्यूट स्क्रिन पर सामने होंगे।
पिछले साल 12वीं में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास होने में कामयाब हुए थे।