राजस्थान की राजनीति: भाजपा में नहीं शामिल होंगे सचिन पॉयलट
नई दिल्ली: राजस्थान का सियासी घमासान हर पल नया मोड़ ले रहा है. तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए सचिन पाय़लट (sachin pilot) ने साफ कर दिया कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि सचिन पायलट कल दिल्ली पहुंचे थे. उसी के बात से कहा जा रहा है कि राजस्थान सरकार (rajasthan govt) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सूत्रों ने दावा किया था सचिन पायलट के पास कई विधायकों का समर्थन है और वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. इसके बाद से ही कयासों का दौर तेज हो चला था. जिस पर खुद सचिन पायलट ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे.
कांग्रेस की क़िलेबंदी
उधर कांग्रेस लगातार अपनी किलेबंदी को मजबूत कर रही है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे. दिल्ली से कांग्रेस के कई बड़े नेता जयपुर पहुंच चुके हैं और विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
नाराज़ हैं पायलट
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत (ashok gehlot) से नाराज है क्योंकि विधायकों की खरीद-फरोख्त (horse trading) मामले में सचिन पायलट को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. वहीं सचिन पायलट ने भी संकेत दिए हैं कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे लेकिन अपनी नई पार्टी जरूर बना सकते हैं. सचिन पायलट पूछताछ का नोटिस जारी होने से नाराज हैं.