गेहलोत के घर मीटिंग में 75 कांग्रेसी विधायक हुए शामिल
नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot) के बीच चल रहे गतिरोध के दौरान मुख्यमंत्री ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए रविवार रात सभी पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई थी, जोकि पूरी हो गई है। इस बीच कहा गया है कि अशोक गहलोत (ashoke gehlot) के पास पूरी समर्थन है।
सूत्रों के अनुसार, अशोक गहलोत की कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी विधायक राजेंद्र गुड्डा (rajendra gudda) ने कहा, ‘गहलोत जी के पास बहुमत है। हम भी प्रयास कर रहे हैं और कुछ बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम बीजेपी से ज्यादा से ज्यादा विधायकों को लाएंगे।’
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के आवास पर आज बैठक में लगभग 75 विधायक/मंत्री उपस्थित थे। उनके आवास पर अभी रणदीप सिंह सुरजेवाला (randeep surjewala) और अजय माकन (ajay makan) मौजूद हैं। कल विधायक दल की बैठक होनी है। बताया गया है कि यह संभावना है कि की बैठक के बाद पार्टी की ओर से एक व्हिप जारी की जाएगी और अनुपस्थित विधायकों को परिणाम भुगतना होंगे, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे और गहलोत की इस बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।