विकास दुबे एनकाउंटर मामले में जांच आयोग का गठन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके सहयोगियों के एनकाउंटर के मामले में जांच आयोग का गठन किया है। जांच आयोग की अध्यक्षता रिटायर जज करेंगे। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़े जाने से पहले विकास लगातार पुलिस से बचकर भाग रहा था। नौ जुलाई को उसे महाकाल मंदिर से पकड़ा गया और उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर के निकट अगली सुबह उसे मार गिराया। पुलिस का दावा है कि विकास को लेकर जा रहा वाहन अचानक पलट गया था, जिसके बाद विकास ने भागने का प्रयास किया और फिर मारा गया।
विकास दुबे के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने उसके साथियों प्रेम प्रकाश पांडेय, अतुल दुबे, प्रभात, अमर दुबे और बब्बन को मुठभेड़ में ढेर किया था।
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जीएसवीएम कालेज के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक आर बी कमल ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर शनिवार देर रात मिली। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।