पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था में दिख रहे हैं सुधार के संकेत
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को 30 देशों को वर्चुअल कॉन्फेंस (virtual conference) के जरिये संबोधित किया. इंडियाा ग्लोवल वीक (India global week) के शुभारंभ के इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत पूरी गंभीरता के साथ कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी गंभीरता से लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के विपरीत स्थितियों के बीच भारत अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देख रहा हैयह महामारी न केवल स्वास्थ्य बल्कि इकोनॉमी (economy) के लिहाज से घातक है.
भारत टेलेंट का पावरहाउस
उन्होंने कहा कि भारत ऐसे देशों का पावरहाउस (power house) है जो दूसरे देशों से सीखता है और सिखाता है भारत ने कई क्षेत्रों में खासी तरक्की की है. भारत टेलेंट का पावरहाउस है. यह योगदान देने और कभी भी सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इतिहास ने दिखाया है कि भारत ने हर चुनौती को पार कर लिया है चाहे वह सामाजिक हो या आर्थिक. चाहे वह डॉक्टर हों, आईटी पेशेवर हों, इंजीनियर हों या अन्य क्षेत्रों में कार्यबल हो, भारतीयों ने हर जगह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
वैश्विक पुनरुत्थान में भारत का रोल
प्रधानमंत्री ने कहा, मुश्किल के इस समय में पुनरुत्थान के बारे में बात करना स्वाभाविक है. वैश्विक पुनरुत्थान और भारत को जोड़ना भी उतना ही स्वाभाविक है. हमें विश्वास है कि वैश्विक पुनरुत्थान में भारत की अहम रोल होगा.
बताये छह वर्षों के सुधार
उन्होंने कहा, पिछले छह वर्षों के दौरान, भारत ने जीएसटी सहित कुल वित्तीय समावेशन, हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, बोल्ड टैक्स सुधार जैसे क्षेत्रों में अच्छा किया है. प्रौद्योगिकी को धन्यवाद जिसकी वजह से एक-एक पैसा सीधे लाभार्थियों तक पहुंच गया है. उपलब्ध कराई गई इस राहत में मुफ्त रसोई गैस, बैंक खातों में नकदी, लाखों लोगों को मुफ्त अनाज आदि शामिल हैं.