हाॅट मोंडे मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाईड प्रतियोगिता के ऑनलाइन ऑडिशन शुरू
अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए किसी ब्यूटी विद ब्रेन्स (Beauty with Brains) प्रतियोगिता का ताज पहनना किसी के लिए भी गर्व का अनुभव होता है। यह विवाहित महिलाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जिनकी सुंदरता और सौंदर्य संवेदनशीलता एवं बुद्धिमता के संयोग से और बेहतर हो जाती है, कुछ अधिक उर्जा के साथ। जन्म के साथ ही महिला अनेक जिम्मेदारियां निभाती है, पिता की लाड़ली बिटिया, पत्नी, बहु और माॅं और भी अन्य कई जवाबदारियां। इन सबके निर्वहन में वह स्वयं के प्रति अपना बेस्ट नहीं दे पाती है। हाॅट मोंडे का लक्ष्य वुमनहुड (woomenhood) को सेलिब्रेट करना है।
विवाहित महिलाओं के लिए बड़ा अवसर
हाॅट मोंडे मिसेस इंडिया वर्ल्डवाईड ( Hout Monde Mrs India World Wide) विवाहित महिलाओं के लिए एक अवसर लेकर आया है कि वे अपने सपनों को जियें । हाॅट मोंडे का मानना है कि मानना है कि महिलाएं सौंदर्य और मजबूती दोनों की अभिव्यक्ति होती है। यह प्रतियोगिता उनके प्रत्येक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए उनके अस्तित्व को सामने लाने का अवसर प्रदान करेगी। हाॅट मोंडे मिसेस इंडिया वर्ल्डवाईड इंटरनेशनल ब्यूटी काॅन्टेस्ट है जो भारत में 2011 से चलता आ रहा है, जो भारत के साथ ही विश्वभर की महिलाओं को भागीदारी का अवसर देता है। इसके अलावा हाॅट मोंडे के प्रभावशाली मंच से महिलाओं के लिए जीत मील का पत्थर साबित होती है। साथ ही विश्वभर की महिलाओं के लिए एक नई आशा की किरण जगाती है।
दस साल का सफर
2020 में कंपनी ने मिसेस इंडिया वर्ल्डवाईड के सफर के दस खूबसूरत साल पूरे किए। लेकिन कोविड 19 महामारी के चलते कंपनी ने निर्णय किया कि इस साल आनलाईन आडिशन (online audition) किए जाएं। अपने नाम के आगे मिसेस इंडिया लगाने की ईच्छुक महिलाओं के लिए यह आनलाईन आडिशन उत्साहजनक है।
आयु सीमा 21 से 45 के बीच
प्रतियोगिता में भाग लेने की आयु सीमा 21 से 45 के बीच की है। हालांकि, हाईट और वेट को लेकर कोई क्रायेटेरिया तय नहीं किया गया है। इसलिए महिलाएं स्वयं को इससे जोड़कर और आडिशन देकर खुद को एक नया रूप एवं आत्मविश्वास देते हुए अपने लिए नया अवसर खोज सकती हैं। हाल ही में नाॅर्थ जोन से कंपनी ने 34 प्रतिभागियों को फ़ायनलिस्ट किया। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ और देहरादून जैसे शहर शामिल हैं।
देहरादून में होगी ट्रैनिग
ऑनलाईन इंटरव्यू इंडस्ट्री के ख्यातिनाम चेहरों एवं बीते साल के विजेताओं द्वारा लिए गए। चयन होने के बाद प्रतियोगी अपनी एक नई यात्रा की शुरुआत करते हैं जहां वे अपनी पर्सनाॅलिटी की ग्रुमिंग पर कार्य करेंगी। इसके बाद ट्रेनिंग होगी, यह लंबे समय में उनकी पर्सनाॅलिटी को निखारने में सहायक होगी। इसके बाद एक्सपर्ट्स न्यूट्रीशियन, डाईट, वेट मैनेजमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, प्रश्नोत्तरी, रेम्प वाॅक सहित अन्य कई गतिविधियों पर आपको प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रशिक्षण हाॅट मोंडे के देहरादून स्थित हील स्ट्रीम रिसाॅर्ट में अगस्त महीने में क्लासिक विडियो एवं फोटोशूट के साथ होगा। दिसम्बर तक फाईनलिस्ट्स वर्चुअल ट्रेण्ड किए जाएंगे और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।
ग्रेंड फिनाले भारत में
सेमी फाईनल फोटोशूट और अन्य तैयारियां इंटरनेशनल लेवल पर दिसम्बर के 6-7 दिनों में प्लान किया जाएगा और ग्रेंड फिनाले भी भारत मे होगा। जिसमें 60 सब टाइटल्स होल्डर, 15 जोनल विनर्स, 5 एलिमेंट विनर्स और मुख्य विजेता चुने जाएंगे।
कैसे करें रेजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में पंजीयन करना बहुत आसान है। केवल यह आसान स्टेप्स फाॅलो करें।
मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाईड डाॅट काॅम (https://www.mrsindiaworldwide.com) पर लाॅगिन करें। रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें जो स्क्रीन के सीधे हाथ की ओर काॅर्नर में होगा। यह ओपन होने पर सावधानी से फाॅर्म भरें। किसी भी प्रकार की मदद के लिए आप 858805543 पर काॅल कर सकते हैं या 8588055448 पर व्हाट्स ऐप कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के यू ट्यूब विडियो भी देखे जा सकते हैं।