अखिलेश ने पूछा, ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी
लखनऊ: कानपूर हत्याकांड का मुख्या आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के आने से पहले मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने विकास को घेर लिया था.
विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर अब विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.
एनबीटी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि विकास दुबे महाकाल मंदिर पहुंच कर खुद ही चिल्ला-चिल्ला कर शोर मचाने लगा और कहने लगा, मैं हूं विकास दुबे। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास को महाकाल मंदिर से पहले महाकाल थाना ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसे कहीं गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जाएगी।