डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी ने कहा, ‘मनोरोगी’ हैं चाचा
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मैरी ट्रंप (marry trump) ने “टू मच एंड नेवर इनफ” (too much and never enough) के नाम से एक किताब लिखा है। यह किताब दुनिया भर में इन दिनों बेहद चर्चा में है। इस किताब के चर्चा की वजह यह नहीं है कि उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की भतीजी ने लिखा है। बल्कि, यह किताब इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें ट्रंप के निजी जीवन से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं।
मनोरोगी हैं ट्रम्प
द गार्डियन के मुताबिक, इस किताब में ट्रंप की भतीजी अपने चाचा डोनाल्ड ट्रंप के असाधारण चरित्र और उनके व्यवहार को दुनिया भर के स्वास्थ्य, आर्थिक सुरक्षा व सामाजिक क्षेत्र के ताने-बाने के लिए खतरा मानती है। राष्ट्रपति ट्रंप की भतीजी द्वारा लिखी गई इस धमाकेदार पुस्तक के अनुसार, उनके इस असाधारण व्यवहार के लिए डोनाल्ड ट्रंप के पिता ही जिम्मेदार थे। लेखिका का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप का व्यवहार उनके ‘मनोरोगी’ पिता से प्रभावित है।
धोखेबाज़ी को बनाया जीने का तरीक़ा
डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी ने अपने किताब में इस बात का जिक्र किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने धोखेबाजी को अपने जीने का तरीका बना लिया है। यही नहीं ट्रंप की भतीजी व इस किताब की लेखिका मैरी ट्रंप का यह भी मानना है कि उनके चाचा दादागिरी दिखाने वाले झूठे व्यक्ति हैं। उनके किसी बात पर विश्वास करना अपने-आप में एक मुसीबत लेने जैसे है। मैरी की मानें तो डोनाल्ड का व्यवहार काफी पहले से ऐसा है और ऐसे में उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
चीटिंग करने के आदी
मैरी की मानें तो अमेरिका के सबसे अमीर रियल स्टेट परिवार में पैदा होने की वजह से डोनाल्ड ट्रंप यहां तक पहुंचे हैं। ट्रंप की भतीजी ने उनके चीटिंग करने की आदत को लेकर एक खुलासा करते हुए लिखा है कि, क्वींस में एक हाई स्कूल स्टूडेंट के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने किसी और को अपनी जगह एग्जाम लिखने के पैसे दिए थे। जिससे उनके हाई स्कोर मार्क्स आए थे। मैरी ने आगे बताया कि इसी चीज ने ट्रंप की आगे यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के प्रतिष्ठित व्हार्टन बिजनेस स्कूल में एंट्री पाने में मदद की।
बाजार में जल्द आ सकती है किताब
मैरी ट्रंप द्वारा लिखी गई यह किताब जल्द ही बाजार में आ सकती है। इसके बढ़ते मांग को देखते हुए पब्लिशर हर तरह से तैयारियां पूरी कर लेना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव नजदीक है ऐसे में इस किताब के बाजार में आने से चुनाव में निश्चित तौर पर ट्रंप की कुर्सी पर असर पड़ सकता है। हलांकि, हर तरह की कानूनी तौर पर लड़ाई को लेकर भी लेखिका व पब्लिशर ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रखी है।