Kanpur shootout: गैंगस्टर विकास दुबे के सिर पर इनाम बढ़कर 5 लाख रुपये हुआ
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रचने के आरोपी कुख्यात बदमाश विकास दुबे के सिर पर घोषित इनामी राशि को दोगुना बढ़ा दिया गया है। विकास दुबे का पता बताने पर प्रशासन की ओर से अब पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इससे पहले इस इनामी राशि को एक लाख और फिर बढ़ाकर ढाई लाख रुपये किया जा चुका है।
फिर हुआ फरार
विकास दुबे की तलाश में उत्तर प्रदेश की पुलिस पिछले पांच दिनों से जुटी हुई है। हालांकि, अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि, इस बीच उसके कुछ सहयोगियों को जरूर पुलिस पकड़ने में कामयाब रही है। साथ ही बुधवार सुबह ही एसटीएफ (STF) की टीम ने उसके एक करीबी अमर दुबे को हमीरपुर में एक एनकाउंटर में मार गिराया। साथ ही एक सहयोगी भी कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र मे घायल अवस्था में पकड़ा गया।
मारा गया विकास दुबे का गुर्गा
वहीँ वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक साथी बुधवार की सुबह हमीरपुर (hamirpur) जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश (amitabh yash) ने कहा है कि विकास दुबे का साथी अमर दुबे (amar dubey) हमीरपुर के मौदहा में एक मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि दुबे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले हफ्ते चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों द्वारा घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी ढाई लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की अनेक टीमें लगी हुई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम उसे पकड़ने की कोशिश में लगे हैं और हमारे दल कार्यरत हैं।’’
25,000 रुपये का इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे और उसके गिरोह के खिलाफ जारी अभियान के तहत बुधवार को यूपी के कानपुर चौबेपुर इलाके में विकास दुबे के एक साथी श्याम बाजपेयी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है। बाजपेई गत दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि को गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने बिकरू गांव गए पुलिस दल पर हमले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित था। इस मामले में पुलिस को मिली यह बड़ी कामयाबी है।