यूपी में सामने आये कोरोना केसों के रिकॉर्ड मामले
लखनऊ: देश के कई दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा होने लगा है| यहां भी पिछले 24 घंटों में 1346 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जोकि नया रिकॉर्ड है।
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (amit mohan prasad) ने कहा कि इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केस 9514 है। प्रदेश में ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 19627 है, इसके अलावा अभी तक 827 लोगों की मृत्यु हुई है।
उत्तर प्रदेश में कल (monday) तक कोरोना संक्रमण के 30329 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। प्रदेश में अब तक कुल 922049 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक (खबर लिखे जाने तक) यूपी में कोरोना संक्रमण से 28636 लोग संक्रमित हुए हैं।