पीएमओ अधिकारी ने कहा, बढ़ते साइबर हमलों में चीन का हाथ होने के सबूत नहीं
मुंबई: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी गुलशन राय (gulshan rai) ने सोमवार को कहा कि भारत में पिछले दो महीनों के दौरान साइबर घटनाओं में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसा कोई भी सबूत नहीं है कि इसके लिए चीन (china) को जिम्मेदार ठहराया जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम करने के लिए सेवा क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण भर ये घटनाएं बढ़ी हैं, क्योंकि लोग गैर-भरोसेमंद ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करते हैं, जिनमें सुरक्षा उपायों का अभाव हो सकता है.
भारत और चीन के बीच संबंध बीते दिनों तनावपूर्ण रहे हैं, और गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने सुरक्षा कारणों से चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया. राय ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह सच है कि पिछले दो महीनों के दौरान साइबर घटनाओं, जैसे हैकिंग सिस्टम में काफी वृद्धि हुई है. कोई कह सकता है कि 200 प्रतिशत से अधिक , यह वह आंकड़ा है जो उपलब्ध है.’
उन्होंने कहा, ‘इस बात का कोई सबूत नहीं है कि दोनों देशों (India and China) के बीच तनाव के कारण हमले हुए हैं.’ राय ने कहा कि विशेष एजेंसियां स्थिति की निगरानी कर रही हैं और हमलों को भी रोक रही हैं. उन्होंने कहा, ‘फिशिंग, सेवा संबंधी मसले और रैनसमवेयर (ransomware) के बड़े मामले आए हैं. ये मामले केवल बढ़े हुए तनाव के कारण नहीं बढ़े हैं, ये मामले जनवरी और फरवरी के अंत से घर से काम करने के कारण बढ़े हैं.’