कानपुर मुठभेड़: आधी रात तबादला कर चौबेपुर थाने भेजे गए 10 कॉन्स्टेबल
कानपुर: कानपुर मुठभेड़ (kanpur encounter) के दौरान 8 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे की खोज में जुटी हुई है। हालांकि, अब तक कुख्यात विकास दुबे(vikad dubey) पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। उसके पता बताने वालों के लिए ढाई लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। इन सबके बीच बीती रात कानपुर पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल को चौबेपुर थाना ट्रांसफर कर दिया गया।
कानपुर के आईजीपी मोहित अग्रवाल(mohit agarwal) के अनुसार दरअसल विकास दुबे के मुखबिरी के शक में चौबेपुर थाना के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है और जांच जारी है। इसी वजह से पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती की गई है। एसएसपी दिनेश कुमार (dinesh kumar) की ओर से आधी रात को ये आदेश जारी किया गया।
विकास दुबे को लेकर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। हापुड़ और फिरोजाबाद में भी उसके पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही इनामी राशि को भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने विकास दुबे की एक नौकरानी, कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसी पर भी शिकंजा कसा है। पुलिस को शक है कि विकास दुबे नेपाल भी भाग सकता है।