चीनी ऐप पर बैन लगाने की तैयारी में अमेरिका
वॉशिंगटन: भारत के बाद अमेरिका टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप बैन करने की तैयारी में है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (mike pompeo) ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका TikTok सहित कई चीनी सोशल मीडिया ऐप पर बैन लगाने की तैयारी में है और वह ऐसा निश्चित तौर पर करेगा।
माइक पॉम्पिओ ने फॉक्स न्यूज (fox news) से कहा, “मैं राष्ट्रपति के सामने ये सब नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह (ऐप) कुछ ऐसा है जिसपर हम विचार कर रहे हैं।”
अमेरिकी सांसदों ने टिकटॉक के उपयोगकर्ताओं के डेटा पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वे चीनी कंपनियों द्वारा घरेलू कंपनियों को “चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नियंत्रित खुफिया काम का समर्थन करने और सहयोग करने की आवश्यकता के बारे में चिंतित हैं।”
भारत द्वारा 59 चीनी एप्प बैन करने का अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (mike pompeo) स्वागत कर चुके हैं। एजेंसी के मुताबिक फेसबुक (facebook) समेत अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियां भी हांगकांग (hongkong) में अपना कारोबार समेट रही है।