कोरोना संक्रमित पत्रकार ने एम्स में की आत्महत्या
नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS trauma centre) में कोविड-19 का इलाज करा रहे 37 वर्षीय पत्रकार की सोमवार दोपहर अस्पताल की इमारत की चौथी मंजिल से कूदने से मौत हो गई। पत्रकार एक हिंदी दैनिक के साथ काम करता था और वह पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा का निवासी था।
एम्स के आधिकारिक बयान के अनुसार, पत्रकार में ” डिसऑरिएंटेशन के लक्षण थे, जिसके लिए उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट और मनोचिकित्सक द्वारा देखा गया था और दवा दी गई थी”। बयान में कहा गया है कि सोमवार को लगभग 1.55 बजे, 37 वर्षीय पत्रकार उस कमरे से बाहर भाग गया जहाँ उसे भर्ती कराया गया था और वह चौथी मंजिल पर चला गया जहाँ उसने एक खिड़की का शीशा तोड़ा और बाहर कूद गया।
एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बाद में उन्हें अस्पताल के आईसीयू (ICU) में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की।