चीन पर फिर भड़के ट्रम्प, कहा- दुनिया को बहुत नुक्सान पहुँचाया है
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका समेत पूरी दुनिया को भयानक नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि दुनिया को ‘कोरोना महामारी’ देने की पूरी जवाबदेही चीन को उठानी ही होगी.
चीन को उठानी ही होगी जवाबदेही
इससे पहले भी ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर चीन की कई बार आलोचना कर चुके हैं. इससे पहले रविवार को ही ट्रंप ने कहा था कि चीन से वायरस के हमले से पहले अमेरिका बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन हम अब कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि दुनिया को ‘कोरोना महामारी’ देने की पूरी जवाबदेही चीन को उठानी ही होगी.
चीन पर लगाया बड़ा आरोप
अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम गाउन, मास्क और सर्जिकल उपकरण का उत्पादन कर रहे हैं. इन्हें विशेष रूप से विदेशी भूमि में बनाया गया. विडंबना यह है कि विशेष रूप से चीन में, जहां से यह वायरस और अन्य बीमारियां आई थीं. चीन की गोपनीयता बरतने, धोखे करने की सोच ने इसे पूरी दुनिया में फैलने दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए चीन को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उसे जिम्मेदारी लेनी ही होगी.