नितीश को मंहगाई में अब नज़र आती है भौजाई, तेजस्वी यादव का कटाक्ष
पटना: बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन चुनावी सरगर्मियां तेज़ होने लगी हैं। विपक्ष सरकार को लगातार घेरने में लगा हुआ है| आरजेडी (RJD) के युवा और तेज़तर्रार नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को महंगाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा पर भी किया वार
तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने पटना में कहा कि कभी नीतीश कुमार समेत दूसरे नेताओं को महंगाई में डायन नजर आती थी लेकिन अब उन्हीं लोगों को महंगाई में भौजाई नजर आने लगी है। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि एक समय में जिन्होंने नीतीश कुमार (Nitinsh Kumar) के डीएनए में खराबी बताई थी, अपने इस अपमान के बाद भी आज उसी के सामने नीतीश कुमार नतमस्तक हैं।
जीत का भरोसा
बता दें कि पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को एक बार फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर तेजस्वी यादव व तेजप्रताप ने पटना में साइकिल मार्च (cycle rally) निकाला। तेजस्वी यादव ने पटना में राजद के स्थापना दिवस पर कहा कि हमारी पार्टी के लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो कोई बिहार में नहीं हरा सकता है।
मांगी माफ़ी
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी के 15 साल के शासनकाल में कोई गलती हुई है तो मैंने जनता से मांफी (apology) मांगी है। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जरा भी शर्म होगा तो वह अपने शासनकाल में हुए 55 घोटालों के लिए बिहार की जनता से माफी मांगें।