पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना की चपेट में
इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर लिखा कि “आज दोपहर मैंने हल्का बुखार महसूस किया और तुरंत घर पर खुद को क्वारेंटीन कर लिया। मेरी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्लाह की कृपा से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से ही अपने कर्तव्यों को निभाना जारी रखूंगा। मेरे लिए प्रार्थना करें।”
अमरीका ने दिए 100 वेंटिलेटर
कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) के जरिए पाकिस्तान को ‘‘एकदम नए एवं अत्याधुनिक वेंटिलेटर दान’’ दिए हैं। वेंटिलेटर दो जुलाई को कराची पहुंचे, जिन्हें पाकिस्तान में विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा।