मलाड में सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं सरोज खान, बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब ढाई बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका अस्पताल में निधन हो गया। मालूम हो, तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी सरोज खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। दरअसल, पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
ऐसे में उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, उन्हें शुक्रवार सुबह ही मलाड में एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। उनकी बेटी सुकैना खान ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी।’’ इस बीच, बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया।
सरोज खान को लेकर हाल ही में माधुरी दीक्षित ने पोस्ट शेयर की है, साथ ही उन्होंने मास्टर जी के निधन पर शोक भी जताया है. माधुरी दीक्षित ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं टूट चुकी हूं. अपनी पोस्ट में माधुरी दीक्षित ने बताया कि वह उनके सफर की शुरुआत से ही उनकी साथी रही हैं.
सरोज खान को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है, साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस बुरी खबर के साथ सुबह हुई की महान कोरियोग्राफर सरोज खान अब नहीं रहीं.
रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “सरोज जी की आत्मा को शांति मिले. यह नुकसान फिल्म उद्योग और फिल्म प्रेमियों के लिए अकल्पनीय है.
सरोज खान के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 2000 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है. अपने काम के लिए सरोज खान को 3 बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है. इसके साथ ही सरोज खान ने कई मशहूर गानों पर हमेशा याद रहने वाली कोरियोग्राफी की है, जिसमें ‘डोला रे डोला’, ‘एक दो तीन’, ‘ये इश्क हाये’ और ‘निंबुड़ा’ शामिल है. सरोज खान ने आखिरी बार फिल्म कलंक के तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित नजर आई थीं.