दिल्ली में प्रकोप जारी, कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को 2948 नए मामले सामने आए, जबकि 66 मौत दर्ज हुई। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 80188 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में 2,948 कोविड-19 सकारात्मक मामले सामने आए और इस महामारी के कारण 66 मौतें दर्ज की गई। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी की कोविड-19 संक्रमितों की तादाद 80,188 हो गई है, जिसमें 2558 मौतें भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को 2210 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 49301 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 28329 एक्टिव केस मौजूद हैं।