नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया को भेजा नोटिस
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी उनसे अलग होना चाहती है और पिछले दिनों आलिया ने तलाक की कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ते की मांगी की थी। लॉकडाउन के दौरान ये खबर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सभी चाहने वालों के लिए चौंकाने वाली थी। इस बीच तलाक के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी आलिया के खिलाफ 6 मई को कानूनी नोटिस भेजी है। नवाजुद्दीन के वकील अदनान शेख ने आलिया सिद्दीकी को नोटिस भेजकर मानहानि का दावा भी किया है। इस कानूनी नोटिस के मुताबिक, ‘बॉलीवुड के मशहूर शख्सियत होने के नाते आलिया लगातार पति नवाजुद्दीन के बारे में झूठी बातों फैला रही हैं। आलिया एक के बाद एक कई झूठे इल्जामों से नवाजुद्दीन की छवि को खराब कर रही है।‘
नवाजुद्दीन के वकील अदनान शेख ने दावा किया है कि ‘आलिया ने नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बच्चों की स्कूल फीस, घर का ईएमआई और मेंटनेंस का खर्च नहीं दिया है यह पूरी तरह से गलत है। नवाजुद्दीन द्वारा भेजे नोटिस में सिलसिलेवार ढंग से बताया गया है कि अभिनेता ने कैसे हर महीने बच्चों की स्कूल फीस, घर का ईएमआई और मेंटनेंस सही तरीके से भरा है।‘
6 मई को तलाक की नोटिस भेजने के बाद आलिया में मीडिया को बताया था कि नवाजुद्दीन ने तलाक की नोटिस के जवाब नहीं दिया है। स विषय कर वकील अदनान शेख ने दावा किया कि 6 मई को नोटिस मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर नवाजुद्दीन की तरह से ‘डिसोल्यूशन ऑफ मैरिज’ के तौर पर जवाब दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने मीडिया को गलत बात बताई और नवाजुद्दीन को बदमान किया। आलिया के इस व्यवहार से नवाजुद्दीन को काफी परेशानी हुई जिसके चलते हमें आलिया को उनके मुवक्किल से लिखित रूप से माफी मांगनी चाहिए।‘