कोहली और धोनी के बीच विवाद की बातें बेबुनियाद
एमएसडी के संन्यास विवाद पर रवि शास्त्री ने दी सफाई
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले का विराट कोहली से कोई लेना-देना नहीं है। यह कहना है टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री का। धोनी के संन्यास के बाद एक हिन्दी अखबार को दिए अपने पहले इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली और धोनी के बीच विवाद की तमाम बातें बेबुनियाद हैं, कोहली धोनी की बहुत इज्जत करते हैं और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है।
पूरे विवाद पर सफाई देते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘मीडिया के कुछ लोग फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं जबकि इन दोनों के बीच कुछ हुआ ही नहीं है। कोहली 5 साल से टीम में हैं और खिलाड़ी उन्हें अच्छी तरह जानते हैं।
रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि अपने फैसले से धोनी ने क्रिकेट में अपने कद को और बढ़ा लिया है। उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने का लालच कभी नहीं दिखाया, न ही किसी तरह कै कोई रिकॉर्ड बनाने की उनकी इच्छा थी। उनको लगा कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते और उन्होंने तुरंत फैसला कर लिया।