गूगल के नए इमेज फैक्ट चेकिंग टूल से ऐसे होगी फर्जी फोटो और वीडियो की पहचान
फर्जी मैसेज और वीडियो को पर रोक लगाने के लिए गूगल ने खास पहल शुरू की है। गूगल ने फर्जी फोटो और वीडियो की पहचान के लिए इमेज सर्च टूल शुरू किया गया है। फेक इमेज की पहचान के लिए एक नया फैक्ट चेक मार्कर भी जोड़ा गया है, जो गूगल सर्च रिजल्ट वाली इमेज के साथ दिखेगा।
टूल करेगा फर्जी फोटो की पहचान
यह टूल फर्जी फोटो की पहचान करके उनकी लेबलिंग करेगा। यह लेबल इमेज और वीडियो के वेब पेज के नीचे दिखेगा। फैक्ट चेक में इमेज सोर्स से लेकर कई जानकारी मिलेंगी। गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजर Harris Cohen के मुताबिक दुनियाभर में जानकारी का अहम सोर्स फोटो और वीडियो को माना जाता हैं। यही वजह है कि कई बार गलत फोटो और वीडियो की वजह से लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है। गूगल का कहना है कि सर्च रिजल्ट के फैक्ट की जांच हर दिन 11 मिलियन से अधिक बार होती है।
ऐसे करेगा फैक्ट चेक
गूगल पर इमेज सर्च करने पर फोटो के नीचे एक फैक्ट चेक लेबल दिखेगा, जो फोटो के नीचे थंबनेल के तौर पर दिखेगा। जब आप फोटो को लार्ज फॉरमेट में देखेंगे, तो वेब पेज के नीचे साइज एक फैक्ट चेक लेबल नजर आएगा।