सत्रहवें दिन भी पेट्रोल, डीजल के दाम में उछाल
नई दिल्ली: भारत में लगातार इंधन के दाम कोरोना वायरस के केसों की तरह बढ़ते जा रहे हैं | आज सत्रहवें दिल लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफा किया गया है जिसमें प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 20 पैसा और डीजल की प्रति लीटर कीमत लगभग 55 पैसा बढ़ाई गई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 79.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 79.40 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.
ऑयल कंपनियों ने देशभर पर छाए कोरोना वायरस संकट के बाद लगभग 82 दिनों तक इंधन की कीमतों में कोई इज़ाफा नहीं किया था, लेकिन अब पिछले 17 दिनों से ये कंपनियां लगातार इंधन के दाम में बढ़ोतरी किए जा रही हैं. बता दें कि बीते 17 दिन में पेट्रोल की कीमत में 8.50 रुपए/लीटर बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल की कीमत में 9.77 रुपए/लीटर इज़ाफा किया गया है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 18 पैसा बढ़ी है, वहीं डीजल की कीमतों में 52 पैसे का इज़ाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल की कीमत 86.54 रुपए/लीटर और डीजल की प्रति लीटर कीमत 77.76 रुपए कर दी गई है. कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 18 पैसा बढ़ाकर 81.45 रुपए/लीटर कर दी गई है और डीजल की कीमतों में 49 पैसा बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 74.63 रुपए/लीटर हो गई है. चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 17 पैसा बढ़ी है और डीजल की कीमत 47 पैसा बढ़ी है जिसके बाद इन दोनों की कीमत क्रमशः 83.04 रुपए और 76.77 रुपए/लीटर हो गई है.