पटना: बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले विधान परिषद चुनाव होना है। एक तरह से देखा जाए तो विधान पार्षद चुनाव बिहार की पॉलिटिक्स में सेमीफाइनल की तरह है। यही वजह है कि सभी बिहार के सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है। लेकिन, खबर यह है कि इस चुनाव से ठीक पहले राजद के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में रमा सिंह के राजद में आने की खबर को लेकर खुश नहीं थे। रमा सिंह व रघुवंश प्रसाद सिंह का एक-दूसरे से छत्तीस का आंकड़ा है।

5 एमएलसी ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया
न्यूज 18 की खबर के अनुसार बिहार में राजद के 5 एमएलसी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से कुछ एमएलसी टिकट कटने से नाराज थे, तो कुछ तेज प्रताप यादव को विधान परिषद चुनाव में राजद द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की खबर को लेकर परेशान थे। बता दें कि राज्य के कुल 9 सीट के लिए विधान पार्षद का चुनाव होना है।

जेडीयू में शामिल होंगे यह नेता
मिल रही जानकारी के मुताबिक, संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी नेताओं के इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कर दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो पांचों नेता अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होंगे।

9 सीट पर होने वाले हैं चुनाव
बिहार विधान परिषद की 9 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए जदयू ने तीन लोगों के नाम जारी कर दिए हैं। इस बार पूर्व विधानपरिषद सदस्य गुलाम गौस के अलावा कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी का नाम जदयू ने इस चुनाव में बतौर उम्मीदवार जारी किया है।