पाकिस्तान के पास टी20 विश्व कप जीतने का अच्छा मौक़ा:शोएब मलिक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया में 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है।
पाकिस्तान 2009 में रहा चैंपियन: पाकिस्तान साल 2009 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुका है। विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे शोएब मलिक के मुताबिक उनकी वर्तमान टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार है और इसलिए वह टूर्नामेंट के सबसे मजबूत दावेदार हैं।
मलिक ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है। इस तह के टूर्नामेंट्स जीतने के लिए आपके पास अच्छी, आक्रामक गेंदबाजी होनी चाहिए और मुझे लगता है कि हमारे पास वो है। साथ ही हमारे पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम भी है जो आक्रामक गेंदबाजी में साथ देगा। सिर्फ यही नहीं, हमारी फील्डिंग भी काफी मजबूत हुई है। यह बात मैदान पर काफी मयाने रखती है।”
उन्होंने आगे कहा, “जाहिर सी बात है कि हम खचाखच भरे स्टेडियम देखना चाहते हैं और उस तरह के मैच देखना चाहते हैं जिनमें दर्शक हों। लेकिन इस समय पूरे विश्व में स्थिति अच्छी नहीं है और हमें वही करना चाहिए जो स्वास्थ और सुरक्षा के लिहाज से सही है। उम्मीद है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं होगा जब मैदान पर दर्शक वापसी करेंगे।”
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए 28 जून को इंग्लैंड के लिये रवाना होगी। टीम कोरोना वायरस के लिये लगायी गई पांबदियों के तहत 14 दिन के लिए डर्बीशर में पृथकवास में रहेगी लेकिन इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी।
पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 17 मार्च के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। ऑलराउंडर शोएब मलिक टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के कारण मलिक अपनी पत्नी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक साल के बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाए हैं। सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं, जबकि वह सियालकोट में अपने घर में थे।