भारत में बेलगाम हो गया कोरोना, चार लाख 26 हज़ार से ज़्यादा हुई संक्रमितों की संख्या
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 4,26,473 हो गई है।Covid19india.org के मुताबिक, रविवार को अभी तक 14,721 नए केस दर्ज किए गए। भारत में कोरोना के अभी 1,75,748 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,36,979 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 13,695 हो गई है।
वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इसके संक्रमित मरीजों की संख्या 3,95, 048 हो गई है। शनिवार को 14,518 नए केस सामने आए। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जून में अब तक दो लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए। पिछले आठ दिनों से नए केसों की संख्या में लगातार तेज वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,874 नए मा्मले
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3,874 नए मा्मले सामने आए हैं जबकि 160 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1,28, 874 हो गई है जबकि 6,053 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में 57,986 एक्टिव मामले हैं जबकि 64,153 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
तमिलनाडु में 38 लोगों की कोरोना से मौत
तमिलनाडु में 24 घंटे में 2396 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 38 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। राज्य में अब तक 56845 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक 704 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
यूपी में 541 नए मामले, 22 की मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 541 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 17,135 हो गई है जबकि 529 लोग जान गंवा चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 6,237 है।
कर्नाटक में 416 नए मरीजों की पुष्टि
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 416 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि कोरोना के कारण 9 और लोगों की जान चली गई है। राज्य में अब तक 8697 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है. इसके अलावा राज्य में अब तक 132 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है।
आंध्र प्रदेश में 491 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 491 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 8452 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.।राज्य में अब तक 101 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।