तौक़ीर सिद्दीकी
दुनिया ने आसमान में आज उस समय एक खूबसूरत नज़ारा देखा जब दमकते सूरज ने एक डायमंड रिंग का रूप ले लिया| पूरी दुनिया में आज सूरज के के अनेकों रंग देखने को मिले| कहीं लाल तो कहीं नीला, कहीं हरा तो कहीं पीला| लोग खूबसूरती के लिए चाँद की मिसालें देतें हैं लेकिन आज सूरज भी चाँद बन गया| दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उसने अपने विभिन्न रंग दिखाए| क़ुदरत की कला देखकर नतमस्तक हो गए लोग |

भारत में रविवार सुबह इसके वलयाकार चरण को देश के उत्तरी हिस्से के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सका जिनमें राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के इलाके शामिल हैं. इसके संकरे वलयाकार मार्ग में आने वाले कुछ प्रमुख स्थानों में देहरादून, कुरूक्षेत्र, चमोली, जोशीमठ, सिरसा और सूरतगढ़ हैं. देश के बाकी हिस्सों में सूर्यग्रहण आंशिक रूप से देखा गया.

अगला सूर्यग्रहण इसी साल 14 या 15 दिसंबर को होगा. हालांकि, माना जा रहा है कि अगला सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. वैज्ञानिकों के अनुसार, एक साल में कुल पांच सूर्यग्रहण तक लग सकते हैं. हालांकि, पूर्ण सूर्यग्रहण में सूरज लगभग 90 प्रतिशत तक एक काली परत से ढ़क जाता है.पूर्ण सूर्यग्रहण को काफी दुर्लभ माना जाता है. यह 18 महीनों में सिर्फ एक बार ही होता है. पूर्ण सूर्यग्रहण को उत्तर और दक्षिण ध्रुवों से नहीं देखा जा सकता है.