कोरोना से होते बेकाबू हालात पर मुख्यमंत्रियों से पीएम का संवाद 16 और 17 जून को
नई दिल्ली : कोरोना भारत में बेकाबू होता जा रहा है, आज दिल्ली मेंकोरोना संक्रमण पर फिर से एक रिकॉर्ड टूट गया। केजरीवाल सरकार के हवाले से बताया गया कि (शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक का आंकड़ा) कि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 2137 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि एक दिन के भीतर 71 मौतें हो गईं।
अब कोरोना पर बेकाबू होते हालात को लेकर 16 और 17 जून को प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से संवाद साधेंगे। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के केस शुक्रवार को तीन लाख के पार चले गए, जबकि देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया। हालांकि, दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर ने कहा है कि कोरोना पर हमें मानना होगा कि केस इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमारी आबादी अधिक है। अगर हम प्रति 10 लाख आबादी को देखें, उस लिहाज से केस बहुत कम हैं।