ओवैसी बिहार में 32 दलित-मुस्लिम बहुल सीटों पर उतरेंगे उम्मीदवार
पटना। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे। राज्य में एक विधायक वाली ओवैसी की पार्टी ने 22 जिलों में मुसलमानों के साथ दलितों की अच्छी आबादी वाले 32 सीटों का चयन कर लिया है। उन सीटों की सूची जारी कर दी गई है।
मुस्लिम वोटों पर है निगाह
एआईएमआईएम कह रही है कि कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि सीटों की इस सूची से साफ है कि ओवैसी की पार्टी की निगाहें मुसलमानों के साथ साथ दलितों के वोट पर है। एआईएमआईएम ने आगे यह भी कहा है कि समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने में कोई गुरेज नहीं है।
ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने आज कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ साथ राजद और कांग्रेस के विरोध में जनता के बीच जाएगी।