अरब संघ ने इस्राईल को चेताया, अंतर्राष्ट्रीय नियमों का सम्मान करो नहीं तो …..
अरब संघ ने फ़िलिस्तीन के वेस्टबैंक के कुछ क्षेत्रों को अधिकृत क्षेत्रों में शामिल करने की इस्राईल की योजना को युद्ध अपराध क़रार दिया है।
अलयौमुस्साबे समाचार पत्र के अनुसार अरब संघ ने एक बयान जारी किया है जिसमें फ़िलिस्तीन के अन्य क्षेत्रों को अवैध क्षेत्रों में शामिल करने की प्रक्रिया को निंदनीय, अस्वीकार्य और युद्ध अपराध क़रार दिया गया है।
उक्त बयान में आया है कि बैतुल मुक़द्दस की केन्द्रीयता के साथ एक स्वाधीन फ़िलिस्तीन की स्थापना, मुसलमानों का मुख्य उद्देश्य है। अरब संघ ने फ़िलिस्तीन के वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों को इस्राईली क्षेत्रों में शामिल करने के परिणामों की ओर से सचेत किया और कहा कि इस्राईल का यह क़दम अंतर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध और विश्व शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा है।
अरब संघ ने फ़िलिस्तीन के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय नियमों और क़ानूनों का सम्मान करने और उनको लागू करने के लिए गंभीर क़दम उठाए जाने की मांग की है।