ग्लोबल कोरोना: मरीजों की संख्या 67 लाख के पार, 393,142 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारीहै। कोरोना का कहर स्पेन और इटली जैसे देशों में कमज़ोर पड़ा है तो ब्राज़ील और भारत जैसे देशों में तेज़ी से बढ़ रहा है| दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 67 लाख के पार हो चुकी है जबकि इस संक्रमण के कारण 393,142 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,058,874 है और 3,253,182 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
ब्राजील में अबतक 34 हजार से अधिक लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना वायरस से 1,473 की मौत हो गई, इसी के साथ ब्राजील में अबतक 34 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वायरस से हुई मौत के मामले में ब्राजील ने अब इटली को पीछे छोड़ दिया। कोरोना संकट की शुरुआत में इटली में हालात लगातार बेकाबू हो गए थे, जहां अब सबकुछ ठीक है। ब्राजील में अबतक कुल 34021 मौत, जबकि इटली में 33,689 लोगों की मौत हुई है। मौत के मामले में अभी भी अमेरिका सबसे आगे है, जहां एक लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर यूके है जहां लगभग चालीस हजार की मौत हुई है। ब्राजील के लिए परेशानी की बात ये है कि वहां पर अबतक जितने टेस्ट हुए हैं, उसमें लगभग 60 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अबतक ब्राजील में सवा नौ लाख टेस्ट हुए हैं, जबकि मरीजों की संख्या 6 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।
ईरान में उभरा कोरोना
ईरान में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़े हैं। इससे आशंका बढ़ गई है कि ये दूसरे चरण का कोरोना वेव हो सकता है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को देश में कोविड -19 के 3,574 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है जब हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में 59 और लोगों की जान गई है, इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8,071 हो गई है। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि लोगों ने यदि साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा और सोशल दूरी बनाकर नहीं रखी, तो प्रतिबंधो को फिर से लगाया जा सकता है।
आंखों के जरिए भी फैल सकता है कोरोना
कोरोना वायरस के बारे में अभी तक हमें मालूम है कि यह नाक और मुंह के जरिए फैलता है लेकिन अब डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि यह आंखों से भी फैल सकता है। हालांकि कानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से इनकार कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति बहुत नजदीक होकर खांसता या छींकता है तो नाक और मुंह के के साथ आंखों के जरिए भी संक्रमण शरीर में प्रवेश कर सकता है। वायरस के संपर्क में आए हाथों से आंखों को छूने से संक्रमण के फैलने की आशंका है। साथ ही, किसी संक्रमित व्यक्ति के आंसुओं से भी इस संक्रामक रोग की चपेट में आने का खतरा है।