टी20 विश्व कप खेलकर बल्ला टांगना चाहते हैं मोहम्मद हफ़ीज़
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद हाफिज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का मन बना लिया है। पिछले काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद हाफिज अभी भी पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।
पिछले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप के बाद से ही पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास को लेकर को चर्चा जारी है। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद हाफिज ने पाकिस्तान के लिये अब तक 55 टेस्ट , 218 वनडे और 91 टी20 मैचों में शिरकत की है और शानदार प्रदर्शन भी किया है। हालांकि इन सबके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें अब तक कई बार संन्यास लेने की सलाह दी है।
संन्यास को लेकर बढ़ते दबाव को साफ करने के उद्देश्य से मोहम्मद हाफिज ने अब साफ कर दिया है कि वह कब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं और साथ ही यह भी बताया है कि कौन से टूर्नामेंट में उनके करियर का वह आखिरी मैच खेलेंगे।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी से बात करते हुए मोहम्मद हाफिज ने साफ किया कि वह पाकिस्तान के लिये 2020 का टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं, जिसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
उन्होंने कहा,’मैं अगले टी20 विश्व कप के ठीक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा करियर सम्मान और सुदंर ढंग से समाप्त होगा। मैं खुद को फिट रख रहा हूं। मेरी परफॉरमेंस भी पिछले कुछ सालों में अच्छी रही है।’