जब सब खुल गया तो धर्मस्थलों को बन्द करने का क्या औचित्य: प्रमोद तिवारी
लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि जब मदिरालय खुल गये हैं, ट्रेन और हवाई जहाज सहित टैक्सी आदि के साथ बाजार खुल गये हैं तब धर्मस्थलों को बन्द करने का औचित्य क्या है?
प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा तथा चर्च सहित सभी धर्मो के उपासना स्थलों को समुचित प्रतिबन्ध, जो कोरोना वायरस को रोकने में आवश्यक हो, उनके साथ खोल दिया जाना चाहिए । इन सभी उपासना स्थलों के लिये उचित दूरी, समुचित और सीमित संख्या के साथ मंदिरों के कपाट, मस्जिदों के दरवाजे को खोल दिया जाय ।
श्री तिवारी ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि वह भी कोरोना वायरस से बचने के लिये स्वयं अपने ऊपर सामाजिक दूरी बनाते हुये मास्क सहित अन्य प्रबन्ध लागू करे, क्योंकि कोरोना वायरस नियंत्रित नहीं है वह तेजी के साथ फैल रहा है ।