नोकिया प्लांट में 42 कोरोना पॉजिटिव, बंद हुई फैक्ट्री
नई दिल्ली: नोकिया ने पिछले अपने तमिलनाडु स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम रोक दिया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उनके कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने है। इसी वजह से फैक्ट्री को बंद करने का फैसला लिया गया।
नोकिया ने ये खुलासा नहीं किया कि कितने कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन टीओआई की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि 42 लोग कोरोना से पीड़ित हैं।
कंपनी का कहना है कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए कड़े नियमों का पालन किया जा रहा था इसके साथ ही कैंटीन सुविधा में भी बदलाव किया गया था। लेकिन अब कर्मचारियों के ठीक होने के बाद ही दोबारा प्लांट को खोला जाएगा।
हाल ही में चाइनीज फोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) को दिल्ली का अपना प्लांट बंद करना पड़ा था जब वहां 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे।