बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले ने अपनी गायिकी से कई दशकों से लाखों करोडो दिलों पर राज कर रहीं हैं। आशा ने अब तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। आशा सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्ट रहती हैं। आशा के फैंस के लिए अब खुशखबरी है।बॉलीवुड की इस लेजेंडरी सिंगर ने भी यूट्यूब पर अपना डेब्यू कर दिया हैं। आशा भोसले ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘मैं हूं’ गाना रिलीज कर दिया है।

आशा का यह गाना उन्होंने श्री श्री रविशंकर के 64 वे जन्मदिन के अवसर पर उन्हें समर्पित करते हुए रिलीज किया हैं।आशा भोसले के इस गाने का वीडियो दिल को छु लेनेवाला हैं। इस वीडियो में उन कार्यकर्मों को दिखाया गया है, जो वे दुनियाभर में आयोजित करते थे।

जहां उन्होंने ध्यान और आध्यात्मिकअभ्यास दोनों के महत्व पर जोर दिया है और उन्हें पूरा करने के लिए व्यावहारिक मदद की है। हाल ही में आशा ने कहा था कि ये गाना आज के समय की जरुरत है । यह गाना आशा, प्रेम और सकारात्मकता को पेश करता है।

आशा ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि यह गीत सुनने वालों के दिलों में शांति स्थापित करने में मदद कर सकता है। श्री श्री रविशंकर जिन्हें गुरु जी या गुरुदेव के रूप में भी जाना जाता । आशा भोसले का ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।