वित्त मंत्री की घोषणाओं से चिदंबरम निराश, कहा-मेहनत करने वालों पर कुठाराघात है
नई दिल्ली: सरकार की तरफ से जारी 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि किस मद में कितना पैसा खर्च किया जाएगा. वित्त मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर हमला बोला. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘एमएसएमई क्षेत्र के लिए घोषित मामूली पैकेज को छोड़कर हम वित्त मंत्री की घोषणाओं से निराश हैं. यह हर दिन कड़ी मेहनत करने वालों पर कुठाराघात है. वित्त मंत्री ने जो कुछ कहा, उसमें लाखों गरीबों, भूखे प्रवासी श्रमिकों के लिए कुछ नहीं है जो पैदल चलकर अपने घर जा रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सिर्फ हेडलाइन दी और कोई ब्यौरा नहीं दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मंगलवार को प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन दी और एक खाली पन्ना छोड़ गए. स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी उसी खाली पन्ने की तरह होगी.’
चिदंबरम ने कहा, ‘आज, हम उस खाली पन्ने को भरने के लिए वित्त मंत्री की तरफ देख रहे हैं. हम ध्यान से उस हर अतिरिक्त रुपये को गिनेंगे जो सरकार वास्तविक रूप से अर्थव्यवस्था में डालेगी।हम इसकी भी पड़ताल करेंगे कि किसे क्या मिलता है?’
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘पहली चीज यह है कि गरीब, भूखे और तबाह प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद क्या उम्मीद कर सकते हैं? हम यह देखेंगे कि निचले हिस्से की जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन के मामले में क्या मिलेगा?’