कोरोना योद्धाओं के सम्मान में PM मोदी का सम्बोधन कल
नई दिल्ली: देश भर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हो रही है। ताजा आंकड़े पर ध्यान दें तो पिछले तीन दिनों में 10000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50000 के करीब पहुंच गई है। ऐसे मौजूदा वक्त में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (गुरुवार) सुबह एक कार्यक्रम के माध्यम से इस लड़ाई में लड़ रहे योद्धाओं को संबोधित करने का फैसला लिया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे। पीएम मोदी कोरोना संक्रमित मरीज व उनके इलाज में लगे डॉक्टरों व फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में कल सुबह इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ इस वर्चुअल कार्यक्रम को आयोजित करेगा।