लखनऊ: जानकीपुरम में अधिग्रहित जमीन का बढ़ी दर से मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (राजू गुट) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एलडीए दफ्तर घेर लिया। इन किसानों ने सभी गेटों पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर दी और खुद भी लाठी-डण्डे लेकर वहां जम गए। इस प्रदर्शन से करीब 200 अफसर-कर्मचारी बंधक बन गए। इस दौरान किसानों को गेट से हटाने में पुलिस भी असहाय बनी रही।

किसान कई दिनों से अपनी मांग के समाधान को लेकर गुहार लगा रहे हैं। इस पर सुनवाई नहीं होने से नाराज इन किसानों ने दोपहर में एलडीए दफ्तर का रुख कर दिया। एलडीए के अफसरों ने पुलिस अफसरों को सूचना दी और बताया कि जो भी बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है या इनकी कार्रवाई का विरोध कर रहा है, उस पर ये लोग लाठी से हमला कर दे रहे हैं। कई कर्मचारी चोटिल भी हो गए हैं।

एलडीए में अपनी जमीनों के बारे में पूछताछ करने, रुपए जमा करने और अन्य प्रशासनिक कार्य से आए आम लोग भी किसानों के उग्र प्रदर्शन का शिकार हो गए। इसमें कई महिलाएं भी थीं। किसानों का बवाल बढ़ने पर ये महिलाएं सबसे अधिक दहशत में आ गईं।