जेल से रिहा हुए अजय राय
निर्मल खत्री ने कहा असंवैधानिक था प्रदेश सरकार का निर्णय
लखनऊ: फतेहगढ़ जेल से आज वाराणसी से कांग्रेस विधायक अजय राय की रिहाई होने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्रीने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर विगत लगभग 7 माह पूर्व राजनीतिक द्वेष वश रासुका की कार्यवाही करते हुए श्री राय को जेल में डलवा दिया था। जबकि प्रदेश सरकार का यह निर्णय पूरी तरह अलोकतांत्रिक था।
डॉ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के असंवैधानिक कदम को आखिरकार उच्च न्यायालय द्वारा भी कानून के विरूद्ध मानते हुए श्री राय पर जबरिया लगाये गये रासुका को हटा दिया गया और आज श्री राय 7 माह के लम्बे अन्तराल के बाद जेल से रिहा किये गये।
अजय राय के फतेहगढ़ जेल से रिहा होने के उपरान्त कानपुर पहुंचने तक रास्ते में जगह-जगह कंाग्रेसजनों एवं आम जनता द्वारा फूल-मालाओं से श्री राय का भव्य स्वागत किया गया। श्री राय आज रात्रि में कानपुर रूककर कल प्रातः फतेहपुर-इलाहाबाद होते हुए वाराणसी के लिए रवाना होंगे।