यूटीआई -अर्पाच्युनिटीज फंड ने घोषित की 10 प्रतिशत कर मुक्त लाभांश
यूटीआई अर्पाच्युनिटीज फंड ने लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प -डायरेक्ट प्लान के तहत 10 प्रतिशत (10 रू अंकित मूल्य पर प्रति यूनिट 1.00 रू) कर मुक्त लाभांश की घोषणा की है। लाभांश भुगतान के फलस्वरूप स्कीम के लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान की एनएवी भुगतान जितना कम होगी।
रिकाॅर्ड तिथी पर यूटीआई अर्पाच्युनिटीज फंड के लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प- डायरेक्ट प्लान के तहत पंजीकृत सभी यूनिट धारक इस लाभांश के हकदार होंगे। वे भी निवेशक इस लाभांश के हकदार होंगे, जो रिकाॅर्ड तिथी की कट आॅफ समय पर या उसके पहले स्कीम के लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान में शामिल हुए है।
29 अप्रैल 2016 को यूटीआई अर्पाच्युनिटीज फंड की एनएवी लाभांश विकल्प- मौजूदा प्लान के तहत 16.7530 रू और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान के तहत 18.6181रू है।
यूटीआई अर्पाच्युनिटीज फंड को जुलाई 2005 में एक खुली आय योजना के रूप में शुरू की गई थी। योजना के निवेश का लक्ष्य इक्विटी और इक्विटी संबंधित साधनों मे स्कीम के फंड का निवेश कर पूंजी वृद्वि अर्जित करना और अथवा आय का वितरण करना है। योजना का मुख्य फोकस भारतीय अर्थव्यस्था की गतिशील परिवर्तन को सहयोग कर बाजार में उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाना है, यह मौजूदा टेªंड बदलाव के अनुसार भिन्न क्षेत्रों में इसका निवेश कर करना है। यूटीआई अर्पाच्युनिटीज फंड का निवेश मुख्यतया 4 से 5 क्षेत्रों में है, जिनमें अल्पावधि से मध्यम अवधि में बाजार में उम्दा प्रदर्शन की व्यापक संभावना होती है।